कुल्लू के बंजार में दर्दनाक हादसा टेंपो ट्रैवलर जडोली खड्ड में गिरी
हिमाचल के कुल्लू जिले के बंजार में हुए दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। हादसा बंजार के घियागी साथ जलोड़ा के पास नेशनल हाईवे-305 पर पेश आया। हादसे में 11 लोग घायल हैं। बताया जा रहा है कि टेंपो ट्रेवलर में करीब 15 पर्यटक सवार थे। ट्रेवलर सड़क से करीब 350 मीटर नीचे जलोड़ी खड्ड में जा गिरी। इससे वाहन के परखच्चे उड़ गए। वाहन में सवार पर्यटक वाराणसी आईआईटी के छात्र बताए जा रहे हैं। घटनास्थल पर चीख पुकार मची हुई है। आसपास के लोग मौके पर पहुंचकर बचाव कार्यों को अंजाम दे रहे हैं जबकि पुलिस टीम भी मौके के लिए रवाना हो गई है।