प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की युवा विजय संकल्प रैली को लेकर मंडी में तैयारी को लेकर हलचल तेज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की युवा विजय संकल्प रैली को लेकर मंडी में तैयारी को लेकर हलचल तेज हो चुकी है इसी को लेकर पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने मंडी में प्रेस वार्ता की इस दौरान शालिनी अग्निहोत्री ने सुरक्षा की दृष्टि से जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर 1 हफ्ते से सुरक्षा की दृष्टि से सारे इंतजाम चल रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था को 13 सेक्टरों में बांटा गया है इसमें मंडी का पडल ग्राउंड मुख्य सेक्टर रहेगा, जहां हर कोने पर पुलिस तैनात रहेगी, उन्होंने यह भी जानकारी दी,रैली को सुरक्षा की दृष्टि से सफल बनाने के लिए करीब 1800 पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे, जिसमें 200 होमगार्ड जवान शामिल हैं, जिले में जितने भी बॉर्डर हैं वहां पर संबंधित पुलिस स्टेशन अपनी नाका टीम और मोबाइल टीम के साथ चेकिंग के लिए तैनात हैं ऐतिहासिक पडल ग्राउंड के आसपास करीबन डेढ़ सौ कैमरा भी लगाएं जाएंगे।
बाइट – पुलिस अधीक्षक मंडी, शालिनी अग्निहोत्री
वहीं दूसरी और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर जानकारी देते हुए SP शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि शहर के ट्रैफिक को 4 सेक्टर में बांटा गया है, जिसमें पंडोह से मंडी आने वाली गाड़ियों को पहले सेक्टर में रखा गया है, जोगिंदर नगर और पधर् और बल्ह से आने से वाली गाड़ियों के लिए अलग अलग सेक्टर बनाएं गए हैं वहीं लोकल रूट के लिए एक सेक्टर तल्याद और बाड़ी कमानु वाली तरफ से रहेगा, पार्किंग की व्यवस्था की जानकारी देते हुए कहा पार्किंग के लिए 3 मुख्य जगह चिन्हित की गयी है जिसमे विक्टोरिया ब्रिज, भीमा काली टेंपल, और श्री गुरु गोविंद सिंह गुरुद्वारे के पास पार्किंग बनाई गई है, डडौर की तरफ से ट्रैफिक के लिए पुल घराट पर पार्किंग की व्यवस्था की है, पार्किंग के लिए कुछ क्षेत्र फोरलेन का भी इस्तेमाल किया जाएगा, रैली के लिए 5 हजार छोटी गाड़िया और करीब 2100 बसें रैली में आयेंगी।