हिमाचल कांग्रेस नेता की 47 उम्मीदवार
शिमला। हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी ने 47 विधानसभा क्षेत्रों के लिए चेहरे तय कर दिए हैं। इसमें वर्तमान विधायकों, राष्ट्रीय सचिवों, पूर्व मंत्रियों सहित वरिष्ठ नेताओं को टिकट देने का प्रस्ताव पास कर लिया गया है। अब सोनिया गांधी की अध्यक्षता वाली केंद्रीय चुनाव कमेटी को अंतिम मंजूरी के लिए सूची भेजी जाएगी।
बुधवार दोपहर 3:00 से रात 9:00 बजे तक नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक चली। शेष 21 सीटों पर प्रत्याशियों का चयन करने के लिए 27 सितंबर को दोबारा स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक संभावित है। सूत्रों के अनुसार 26 सिंतबर को कांग्रेस पहले नवरात्र के अवसर पर प्रत्याशियों की पहली सूची भी जारी कर सकती है। बुधवार दोपहर 3:00 बजे पूर्व केंद्रीय मंत्री दीपादास मुंशी की अध्यक्षता में नई दिल्ली में कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक शुरू हुई। रात करीब 9:00 बजे तक चली बैठक में कांग्रेस की राज्य चुनाव कमेटी की ओर जिन 38 विधानसभा क्षेत्रों से दावेदारों के एक-एक नाम भेजे गए थे, उनको लेकर अधिक चर्चा नहीं हुई। स्क्रीनिंग कमेटी ने इनको मंजूरी देते हुए केंद्रीय चुनाव कमेटी को भेजने का फैसला लिया। नौ सीटों पर स्क्रीनिंग कमेटी ने पैनल शार्ट लिस्ट पर एक-एक नाम को तय किया। उधर, 21 सीटों के लिए पांच से अधिक दावेदार होने पर कमेटी को खूब माथापच्ची करनी पड़ी। आगामी बैठक में इनकी संख्या और कम करने पर सहमति बनेगी। स्क्रीनिंग कमेटी की अगली बैठक के सूची को केंद्रीय चुनाव कमेटी को भेजी जाएगी। इसके लिए पार्टी और स्वतंत्र एजेंसी के माध्यम से करवाए गए सर्वे को भी देखा जाएगा