जुब्बल सड़क की दुर्दशा दर्शा रही लोकनिर्माण विभाग की कार्यप्रणाली: युवा कांग्रेस
जुब्बल सड़क की दुर्दशा दर्शा रही लोकनिर्माण विभाग की कार्यप्रणाली: युवा कांग्रेस
भाजपा सरकार को चुनाव के समय ही जुब्बल-नावर-कोटखाई की याद आती हैं और अब विधानसभा चुनाव नज़दीक आते देख आनन-फानन में आधे-अधूरे कार्य के उद्धघाटन की तैयारी की जा रही हैं। यह बात ब्लॉक युवा कांग्रेस जुब्बल नावर कोटखाई के अध्यक्ष कपिल ठाकुर, पदाधिकारी संदीप शर्मा, खुशाल शरखोली, शशि झगटा, सन्नी रोल्टा, दीपक काल्टा, रोहित सौहटा, कुणाल बिन्टा, उमेश जलटोली, अरविंद ससरामटा, पंकज जनारथा, अर्पित राठौर, विनोद चौहान, रिंकू राजटा, हरीश चौहान, सोहेल शेख, प्रतीक भीमटा, अभय सरमैईक, रोनक रमदईक, देविन्दर कँवर व करण भरौटा ने प्रेस को ज़ारी एक सयुक्त बयान में कही। युवा कांग्रेस ने कहा कि भाजपा सरकार का पांच वर्षों का कार्यकाल पूरा होने जा रहा हैं लेक़िन सरकार जुब्बल बाज़ार को जोड़ने वालें पुल का निर्माण करने में विफ़ल रही हैं। पुल का निर्माण कार्य कछुआ चाल से चल रहा हैं और अब इसके उद्धघाटन की भी तैयारी हो रही हैं जबकि इस पुल को जोड़ने वाली सड़क की लंबाई मात्र 100 मीटर के क़रीब हैं जो कि पूरी तरह से दलदल में तब्दील हो गई हैं । लोक निर्माण विभाग की नाकामियों के चलते आम जनता को ख़ासी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। युवा कांग्रेस ने कहा कि वर्ष 2017 में विधायक रोहित ठाकुर ने विधायक प्राथमिकता के तहत जुब्बल बाज़ार को जोड़ने वाले पुल के लिए ₹2 करोड़ 23 लाख 40 हज़ार की राशि स्वीकृत करवाई थी जिसका टेंडर भी 2017 में लगा दिया गया था जिसका अब उद्धघाटन रखा गया हैं। इसी प्रकार कांग्रेस विधायक रोहित ठाकुर के प्रयासों से जुब्बल मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़क को चौड़ा करने के लिए विधायक प्राथमिकता नाबार्ड के तहत वर्ष 2017 में 3 करोड़ 29 लाख 89 हज़ार का बजट स्वीकृत हुआ था। जुब्बल कैंची से सन्तोषीनगर के बीच सड़क को चौड़ा करने के लिए टेंडर भी 2017 में आबंटित कर दिए गए थे। युवा कांग्रेस ने कहा कि विभाग ने अपने चहेते को फ़ायदा पहुचाने के लिए इस टेंडर की लागत को जहां कई गुणा बढ़ा दिया हैं वहीं सड़क में डिवाइडर भी लगा दिए। युवा कांग्रेस ने कहा कि जो कुछ सड़क चौड़ी की गई थी अब डिवाइडर लगने से तंग हो गई हैं वो अब दुर्घटनाओं को भी दावत दे रही हैं। उन्होंने कहा कि डिवाइडर लगने से आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं यदि कोई अप्रिय घटना घटती हैं तो इसके लिए लोक निर्माण विभाग जिम्मेदार होगा। युकां ने कहा कि राजधानी शिमला की सड़कें, NH ठियोग-हाटकोटी सड़क व अन्य राज्य राजमार्गो (State Highway) में डिवाइडर नहीं लगाएं गए हैं जबकि मात्र 1 किलोमीटर लंबी जुब्बल संपर्क सड़क में डिवाइडर लगाने के लिए मिलीभगत से ₹1 करोड़ रुपए के अतिरिक्त टेंडर आबंटित कर दिए। युवा कांग्रेस ने कहा कि भाजपा सरकार का पांच वर्षो का कार्यकाल केवल अपने चहेतों को फ़ायदा पहुँचाने में बीत गया और सरकार जनहित के विकास कार्यो के प्रति बिल्कुल भी गम्भीर नहीं रही। युवा कांग्रेस ने कहा कि भाजपा सरकार कांग्रेस कार्यकाल में स्वीकृत विकास कार्यो के प्रति बिल्कुल भी गम्भीर नहीं हैं। युवा कांग्रेस ने लोक निर्माण विभाग के उच्च अधिकारियों से एक कमेटी का गठन करने की मांग की हैं। युवा कांग्रेस ने कहा कि कमेटी जांच करें कि 1 किलोमीटर लंबी सड़क में डिवाइडर किन मापदंडों के तहत लगाएं जा रहें। युवा कांग्रेस ने कहा कि यदि जुब्बल संपर्क सड़क को तुरंत नही सुधारा गया तो युवा कांग्रेस जनता के साथ मिलकर आंदोलन करेगी।