Advertisement Section
Header AD Image

सोशल मीडिया से अश्लील सामग्री हटाने के आदेश दें सुप्रीम कोर्ट : वीरेश शांडिल्य

Spread the love

सोशल मीडिया से अश्लील सामग्री हटाने के आदेश दें सुप्रीम कोर्ट : वीरेश शांडिल्य

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने पीएम मोदी व सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस से कहा कि सोसल मीडिया का बढ़ता दुरुपयोग दीमक , कोरोना, कैंसर व एड्स से भी खतरनाक
भारतीय संस्कृति को बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट केंद्र व फेस बुक को नोटिस जारी करें: शांडिल्य
फेसबुक व सोशल मीडिया पर गंदगी फैलाने को रोकने के लिए करूँगा सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दायर : शांडिल्य
शिमला : एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने फेसबुक प्लेटफार्म के बढ़ते दुरुपयोग पर चिंता जाहिर की ओर कहा कि न केवल भारत की संस्कृति धूमिल हो रही बल्कि युवा पीढ़ी भी पथ भ्रमित हो रही है और फेसबुक व सोशल मीडिया का बढ़ता मिसयूज समाज के लिए दीमक,करोना, कैंसर व एड्स से भी खतरनाक है और सुप्रीम कोर्ट को इस पर गंभीर संज्ञान लेते हुए केंद्र सरकार सोशल मीडिया साइट्स एवं फेसबुक को नोटिस जारी करना चाहिए और तब तक जब तक कोई निर्णय नही आता तब तक फेसबुक से तमाम अश्लील सामग्री हटाने के आदेश दें और सोशल मीडिया पर अश्लील व असंसदीय शब्दो व वीडियो अपलोड करने पर रोक लगाने की एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया ने मांग की है।
वीरेश शांडिल्य ने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी की भी इज्जत का चीर हरण कर दिया जाता है यहां तक शांडिल्य ने कहा जो लोग इस दुनिया मे नही उन्हें भी सोशल मीडिया पर बदनाम किया जा रहा है। जबकि शांडिल्य ने कहा आईटी एक्ट की धाराएं ऐसी हैं जिनमे गिरफ्तारी तक नही । सुप्रीम कोर्ट सोशल मीडिया व फेसबुक का यूज करने वालो को कानून के दायरे में लाए और सुप्रीम कोर्ट फेसबुक व सोशल मीडिया का दुरुपयोग करने वालों के लिए सख्त कानून की लक्ष्मण रेखा खींचे और गाइड लाइन जारी करते हुए सुप्रीम कोर्ट सोशल मीडिया व फेसबुक का मिसयूज करने वालों को गैर जमानती धाराओं में कारवाई करने की देश के पुलिस महानिदेशकों को गाइड लाइन जारी करे ताकि फेसबुक के बढ़ते मिसयूज को तुरंत रोका जा सके और भारतीय संस्कृति व युवा पीढ़ी को बचाया जा सके।
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया सुप्रीमो वीरेश शांडिल्य ने कहा कि भारत का संविधान बोलने की आजादी देता है किसी का समाज मे चरित्र चीर हरण करने या सोशल मीडिया पर अश्लीलता फैलाने व असंसदीय व अश्लील शब्दो का इस्तेमाल करने की इजाज़त भारत का कानून व संविधान नही देता। उन्होंने कहा कि उनका संगठन एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया ने देश के मुख्यमंत्री की हत्या करने वाले बब्बर खालसा के आतंकवादियों के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ी। जब देश मे डेंगू फैला उनके संगठन ने हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर लोगो के जीवन को बचाया , गंदगी के कारण बीमारियां फैलने व गंदे पानी के कारण हैजे से लोग मर रहे थे तो एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट हाई कोर्ट गई व जनता को राहत दिलवाई जरूरत पड़ी तो फेसबुक व सोशल मीडिया पर असलीलता फैलाने पर वो सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर करने से पीछे नही हटेंगे। शांडिल्य ने देश में राम राज लाने की मुहिम चलाने वाले पीएम मोदी से मांग की है कि वो भारतीय संस्कृति को बचाने के लिए फेसबुक व सोशल मीडिया के खिलाफ सख्त कानून लोकसभा में लाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post प्रदेश विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत अपनी कार्यकारिणी का विस्तार-कांग्रेस कमेटी
Next post फ़र्ज़ी एक्सपीरिऐंस के आधार पर हो रही भर्ती व पद्दोनत्ति : योगेश यादव
Close