सचिवालय में अधिकारियों की बैठक ली और सैहब सोसाइटी कर्मचारियों के मुद्दों पर चर्चा की।
शिमला
शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज सचिवालय में अधिकारियों की बैठक ली और सैहब सोसाइटी कर्मचारियों के मुद्दों पर चर्चा की।
भारद्वाज ने आदेश दिए कि कर्मचारियों को मिलने वाले लाभ में किसी भी तरह का भेदभाव नहीं किया जायेगा। सैहब कर्मचारी जो कार्यलय में हैं और जो फील्ड में हैं सबको बराबर लाभ मिलेंगे। इसके अतिरिक्त बैठक में निर्णय हुआ कि सुपरवाइज़र के पदों पर सीढ़ी भर्ती नहीं होगी। सैहब कर्मचारियों में से ही प्रमोशन के माध्यम से ही सुपरवाइज़र के पदों को भरा जायेगा।
बैठक में भारद्वाज ने कहा की सैहब कर्मचारियों के मर्जर के मामले में वो प्रयत्नबद्ध है। इस मामले में वित्त विभाग से चर्चा की जाएगी।