युवा विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कांग्रेस एकजुटता की सलाह
जिला के नाचन विस क्षेत्र के चैलचौक पहुंची युवा रोजगार संघर्ष यात्रा में कांग्रेस में बिखराव दिखा। शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह की अगुवाई में यात्रा पहुंची तो कार्यकर्ताओं ने पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ भव्य स्वागत किया। जैसे ही युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विक्रमादित्य सिंह को कंधे पर उठाया तो नाचन कांग्रेस के टिकट के चाहवानों के समर्थकों ने शक्ति प्रदर्शन का परिचय देते हुए अपने-अपने नेताओं को कंधे पर उठा लिया और नारेबाजी शुरू कर दी। नाचन कांग्रेस के नेताओं में संजू डोगरा, लाल सिंह कौशल, नरेश चौहान, प्रेम लाल गुड्डू के समर्थन में रोजगार संघर्ष यात्रा के दौरान कांग्रेस समर्थकों ने जमकर नारे लगना शुरू कर दिए। रोजगार संघर्ष यात्रा में नाचन कांग्रेस गुटों में बंटी दिखाई दी। इसके बाद चैलचौक सब्जी मंडी में अपने भाषण के अंतिम पड़ाव में विक्रमादित्य सिंह ने नाचन कांग्रेस के नेताओं को नसीहत भी दे डाली और साफ कहा कि जो मल्टी सर्वे में मेरिट में आएगा उसे ही कांग्रेस हाईकमान टिकट देगा। उन्होंने कहा – संभल जाएं। टिकट मिलने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी के साथ सब मिलकर नहीं चले तो परिणाम भुगतने को तैयार रहें। उन्होंने कहा कि टिकट मांगना सबका अधिकार है, लेकिन सरकार बनी और नाचन से विधायक न बना तो नुकसान यहां की कांग्रेस पार्टी और कार्यकर्ताओं का होगा।