रोहड़ू में भाजपा की वॉल पेंटिंग पर पोत दी कालिख
रोहड़ू में भाजपा की वॉल पेंटिंग पर पोत दी कालिख
शिमला जिला के रोहड़ू तहसील में बीजेपी की वॉल पेंटिं पर शरारती तत्वों द्वारा कालिख पोतने का मामला सामने आया है। वॉल पेंटिंग रोहड़ू बस अड्डे के नजदीक बनाई गई थी जिसपर किसी ने कालिख पोत दी। चुनावों के मद्देनजर हिमाचल बीजेपी की ओर से प्रदेश भर में वॉल पेंटिंग की जा जा रही है।
इसी क्रम में रोहड़ू बस अड्डे के नजदीक वॉल पेंटिंग की गई थी, जिसको खराब किया गया है। इसे लेकर बीजेपी रोहड़ू मंडल के अध्यक्ष बलदेव रांटा ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा दी है। बलदेव रांटा ने कहा कि रविवार शाम उन्हें इस बात की सूचना मिली। इसके बाद उन्होंने स्थानीय पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर आरोपियों की धरपकड़ की कोशिश कर रही है।