विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में अब सिय़ासी दलों ने कमर कस ली
शिमला. हिमाचल प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में अब सिय़ासी दलों ने कमर कस ली है. फिलहाल, हिमाचल के सियासी हल्कों से बड़ी खबरें है. कांग्रेस पार्टी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची 15 सिंतबर से पहले जारी होगी. सूत्रों के अनुसार, करीब 40 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर सहमति बनी है. हालांकि, विधानसभा चुनाव के लिए टिकट आवेदन का गुरुवार को अंतिम दिन है.
जानकारी के अनुसार, 5 सितंबर को दिल्ली में में कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति की अहम बैठक होगी. बैठक में प्रत्याशियों के नामों को लेकर मंथन होगा. फिलहाल, एक सितंबर यानी गुरुवार को शिमला में कांग्रेस दफ्तर में टिकट के आवेदन के लिए नेताओं की भीड़ उमड़ी है. बता दें कि मंगलवार शाम तक कांग्रेस की ओर से चुनाव लड़ने के लिए 312 नेताओं ने आवेदन किया था. बुधवार और गुरुवार को भी आवेदनों की संख्या में इजाफा हो रहा है