हिमाचल:- चिट्टे के आरोपी ने पुलिस कांस्टेबल पर पत्थर से किया वार दांतों से भी काटा,आरोपी गिरफ्तार….
हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में चिट्टे के आरोपी ने पुलिस कांस्टेबल पर हमला कर उसे बुरी तरह से जख्मी कर दिया। इस दौरान आरोपी ने कांस्टेबल को दांतों से काटकर उसे घायल कर दिया।फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला बिलासपुर जिले के भराड़ी थाना के तहत टांडा लवाणा कस्बे का है। जानकारी अनुसार, सोमनाथ उर्फ सोनू उर्फ दाणू निवासी लवाणा टांडा चिट्टे के कारोबार में संलिप्त था।जब पुलिस टांडा लवाणा में मौजूद थी तो उक्त आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा पुलिस ने भी शक के आधार पर आरोपी को दबोच लिया। जब उसकी तलाशी ली गई तो जेब से 1.12 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।इस दौरान आरोपी ने पुलिस कांस्टेबल के सिर पर पत्थर से हमला कर उसे घायल कर दिया। इतना ही नहीं आरोपी ने पुलिस कांस्टेबल की पीठ पर दांतों से भी काटा।बावजूद इसके पुलिस कांस्टेबल ने आरोपी को फरार नहीं होने दिया और उसे गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी पर इससे पहले भी करीब 13 मामले दर्ज हैं।