वंदे भारत ट्रेन के शीशे तोड़े जिला हिमाचल के अंब में हुई घटना
दिल्ली से अंब-अंदौरा जाने वाली आधुनिक सुविधाओं से लैस वंदे भारत ट्रेन पर शनिवार सुबह 10:45 बजे कुछ शरारती तत्वों ने पत्थर मारकर ट्रेन के दो शीशे तोड़ दिए। ऊना रेलवे स्टेशन से लगभग दो किलोमीटर दूरी पर यह घटना हुई। रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना से स्थानीय लोगों में रोष है। घटना के तुरंत बाद ट्रेन चालक और स्टाफ ने इसकी सूचना आरपीएफ को दी। पत्थरबाजी में किसी यात्री को चोट नहीं आई है। आरपीएफ ने मौके पर जाकर पड़ताल शुरू कर दी है। गौर हो कि 14 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की चौथी वंदे भारत सेवा का इस रूट पर शुभारंभ किया था। 19 अक्तूबर से यह ट्रेन नियमित चलना शुरू हुई। एक माह बाद ट्रेन पर पत्थरबाजी का मामला सामने आया है। आरपीएफ के इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।