पुल पर चप्पल, पर्स-दुपट्टा रख नदी में कूद गई महिला, पुलिस जांच में जुटी….
बिलासपुर के सलापड़ पुल से महिला ने छलांग लगा दी। महिला के नदी में छलांग लगाते समय एक टैंपो चालक और स्थानीय युवकों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन पानी के तेज बहाव के कारण महिला काफी दूर तक बह गई। वहीं स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटना का पता चलते ही बरमाणा थाना के एसएचओ रूपलाल कथानिया, पुलिस टीम और एनडीआरएफ टीम ने महिला को बचाने के लिए रैस्क्यू ऑप्रेशन शुरू किया। हालांकि पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने नदी में महिला को बाहर निकाला और बरमाणा स्थित एसीसी अस्पताल पहुंचाया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका