Today Horoscope 10 August 2023/आज का राशिफल 10 अगस्त 2023 :-आज इन राशियों को मिलेगा आर्थिक क्षेत्र में लाभ, पढ़िए दैनिक राशिफल….
आज का दिन सभी राशियों के लिए महत्पूर्ण रहने वाला है। आज कुछ राशियां ऐसी हैं जिन्हें आर्थिक क्षेत्र में लाभ मिलेगा। साथ ही कुछ राशियां ऐसी भी हैं जिन्हें आज इस क्षेत्र में सतर्क रहने की आवश्यकता है।
मेष (Aries)
आज आपको स्वास्थ्य को लेकर कुछ परेशान रह सकते हैं। हो सकता है कोई पुराना रोग उभर कर सामने आए, जिस कारण आपको शारीरिक कष्ट हो सकता है। आज आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। व्यापार-व्यवसाय में नया चांस आपको मिलने वाला है, जिसका भरपूर लाभ उठाएंगे। परिवार में मांगलिक कार्य के योग बनेंगे।
वृषभ (Taurus)
आज आपका दिन अच्छा रहेगा। कोई बड़ा कार्य शुरू करने का विचार घर परिवार में बन सकता है, जिसमें परिवार मित्रों का सहयोग मिलेगा। व्यापार-व्यवसाय में लाभ के योग बन रहे हैं। कोई बड़ा ऑफर आज आपको मिल सकता है, जिससे परिवार में सुखद माहौल रहेगा।
मिथुन (Gemini)
आज घर परिवार की कुछ परेशानियों को लेकर आप परेशान रह सकते हैं। किसी बात को लेकर पत्नी से विवाद हो सकता है। व्यापार-व्यवसाय में बड़ी धनराशि किसी को ना दें, नहीं तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। अपने पार्टनरों के साथ व्यवहार अच्छा रखें। वाहन आदि के चलाने में सावधानी रखें।
कर्क (Cancer)
आज पुराना विवाद दूर हो सकता है, जिस कारण आपका मन प्रसन्न रहेगा। स्वास्थ्य में कुछ उतार-चढ़ाव रहेगा। परिवार में किसी नए कार्य की योजना बन सकती है। आपका व्यवहार मृदुल रखें और वाणी पर संयम रखें।
सिंह (Leo)
आज आप व्यर्थ की भागदौड़ में परेशान रह सकते हैं। व्यापार-व्यवसाय के लिए आपको बाहर की यात्रा आदि करना पड़ सकती है। इस यात्रा का आपको लाभ प्राप्त होगा। आय के नए स्रोत बनेंगे। आपकी खुद की एक पहचान बनेगी। स्वास्थ्य ठीक रहेगा। पत्नी से परिवार की किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता है।
कन्या (Virgo)
आज का दिन सामान्य रहेगा। मौसम के हिसाब से किसी मौसमी बीमारी से आप पीड़ित तरह सकते हैं। इस कारण मन अशांत रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में लाभ के योग बन रहे हैं। आपको कहीं से बड़ा ऑफर मिल सकता है। कार्य क्षेत्र में परिवार में चल रहे मतभेद दूर होंगे। घर में किसी मांगलिक कार्य का योग बनेगा।
तुला (Libra)
आज आप अपनी किसी आदत के कारण भारी नुकसान में पढ़ सकते हैं। अच्छा होगा किसी भी वाद-विवाद से दूर रहें। उसमें ना उलझे नहीं तो आप किसी षड्यंत्र का शिकार हो सकते हैं। व्यापार-व्यवसाय में आपके पार्टनर आपका साथ छोड़ सकते हैं। किसी नए कार्य की योजना बिगड़ सकती है। परिवार में मतभेदों के चलते विरोधी वर्ग इसका लाभ उठा सकते हैं।
वृश्चिक (Scorpio)
आज आप अपनी पत्नी बच्चों के साथ कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं, जिस कारण परिवार में शानदार माहौल बनेगा। आप किसी नए प्रोजेक्ट की शुरुआत कर सकते हैं, जिसमें आपको कार्य क्षेत्र में लाभ होगा। साथ ही पत्नी बच्चों का पूर्ण सपोर्ट आपको मिलेगा। परिवार के लोग भी आपके पक्ष में होंगे।
धनु ( Sagittarius)
आज आप किसी लंबी यात्रा आदि पर जा रहे हैं तो अपने सामान की हिफाजत करें नहीं तो आपका बड़ा नुकसान हो सकता है। कोई रुका हुआ कार्य आज आपका पूर्ण हो सकता है। इस कारण मन प्रसन्न रहेगा। साथ ही व्यापार-व्यवसाय में लाभ के योग बनेंगे। किसी नए कार्य की योजना बन सकती है। परिवार में पैतृक संपत्ति आदि को लेकर कोर्ट-कचहरी जाना पड़ सकता है।
मकर (Capricorn)
आज आप अपने पुराने घर को बदल सकते हैं। साथ ही परिवार के लोगों के साथ प्रॉपर्टी आदि में बड़ा निवेश करने का मन बना सकते हैं। व्यापार-व्यवसाय या नौकरी में आपके सहयोगी वर्ग का आपको अच्छा सहयोग मिलेगा। जिस कारण आपका मन प्रसन्न रहेगा। आप किसी नए कार्य की प्लानिंग कर सकते हैं। परिवार में माहौल अच्छा रहेगा, मांगलिक कार्य के योग बन रहे हैं।
कुंभ (Aquarius)
आज आप अपनी वाणी पर संयम रखें नहीं तो आपका बनता हुआ कार्य बिगड़ जाएगा और आपके विरोधी बढ़ जाएंगे। हो सकता है आज कुछ सामाजिक फैसले आपके विरोध में जाएं, जिस कारण आप व्यर्थ के वाद-विवाद में उलझ सकते हैं। वाणी पर संयम रखें और वाद-विवाद से दूर रहें। परिवारिक झगड़े से भी दूर रहें।
मीन (Pisces)
आज कुछ बातों को लेकर आपका आपकी पत्नी से वाद-विवाद हो सकता है। बच्चों की पढ़ाई आदि की टेंशन को लेकर आप नया घर ले सकते हैं, जिस कारण परिवार में माहौल बिगड़ सकता है। माता-पिता व भाइयों से आपका विवाद हो सकता है।