Advertisement Section
Header AD Image

कांगड़ा के डमटाल थाना के तहत 2 करोड नगद राशि पकड़ी गई

Spread the love

विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए जिला कांगड़ा के थाना डमटाल के तहत पंजाब सीमावर्ती क्षेत्र तौकी बैरियर पर लगाए गए नाके के दौरान एक गाड़ी की तलाशी लेने के दौरान गाड़ी से 2 करोड़ रुपए की नकदी बरामद की गई। मौके पर पहुंची डमटाल पुलिस ने कैश को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। जालंधर की तरफ से डमटाल आ रही थी गाड़ी बता दें कि काले रंग की एसयूवी गाड़ी जालंधर की तरफ से डमटाल आ रही थी। तौकी बैरियर पहुंचने पर सीमावर्ती क्षेत्र में तैनात किए गए पुलिस बल की टुकड़ी ने गाड़ी को रोका। पुलिस टीम ने गाड़ी के अंदर रखे बड़े-बड़े बैग्स की तलाशी ली, जिसमें से उक्त नकदी बरामद हुई। जानकारी मिलने पर थाना डमटाल के प्रभारी कल्याण सिंह पुलिस बल के साथ मैके पर पहुंचे और एसपी नूरपुर और (एफएसटी) फ्लाइंग स्क्वायड टीम को इसकी सूचना दी। एफएसटी टीम के इंचार्ज कमल डमटाल पुलिस के साथ थाना में पकड़ी गई नकदी की गिनती करने में लगे हैं। डमटाल पुलिस ने करोड़ों की नकदी के बारे में आरोपियों से पूछताछ की लेकिन आरोपी इस बारे में पुलिस को कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद पुलिस ने चुनाव कमीशन को सूचना दी। आरोपियों सहित नकदी और उनकी गाड़ी को कब्जे में लेकर थाना डमटाल ले जाया गया।  प्रॉपर्टी बेचने के बाद मिली राशि होने का दावा एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि आरोपियों से 2 करोड़ की नकदी बरामद की। वहीं प्रारंभिक जांच में आरोपियों से पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वे चंडीगढ़ से जम्मू जा रहे थे। पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि उनका प्रॉपर्टी का काम है और उन्होंने अपनी प्रॉपर्टी बेची है, जिसका कैश उनके पास है। फिलहाल आरोपियों द्वारा कोई ठोस दस्तावेज पुलिस को पेश नहीं किए गए हैं। पुलिस ने पकड़ी गई नकदी को कब्जे में ले लिया है, जिसकी गिनती होने के बाद उसे कोषागार में जमा करवा दिया जाएगा। आरोपियों की पहचान हर्षतिंदर सिंह और उसके साथी ढिल्लों के रूप में हुई है। वहीं इलैक्शन कमीशन और जिला प्रशासन अपने स्तर पर पकड़े गए कैश की जांच करेंगे, जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अग्नीपथ योजना के अग्निवीरो की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित
Next post कैंसर और जोड़ों की दर्द का इलाज हुआ सरल
Close