जिला शिमला में नगर निगम ने खोला R R R सेण्टर……
जरूरतमंदों की मदद व शहर को स्वच्छ रखने के लिए नगर निगम शिमला ने एक अनोखी पहल शुरू की है। नगर निगम ने छोटा शिमला में रेडयुज, रियूज और रिसाइकल सेंटर खोला है, जहां लोग पुराना सामान दे सकते है। यह सामान नगर निगम शहर के जरूरतमंदों को मुहैया करवाया जाएगा।वीरवार को नगर निगम के महापौर सुरेंद्र चौहान ने बुक कैफे में इस सेंटर का उद्घाटन किया। इस मौके पर नगर निगम के आयुक्त ,उप महापौर सहित कई पार्षद भी मौजूद रहे। महापौर ने शहर के लोगों से आरआरआर सेंटर में इस्तेमाल की हुई या पुरानी वस्तुएं दान करने के लिए आगे आने की अपील की। नगर निगम के महापौर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि छोटा शिमला में आरआरआर सेंटर खोला गया है यहां लोग पुरानी चीजों को दान कर सकते हैं, जिन्हें शहर के जरूरतमंद लोगों को दिया जाएगा। लोग पुरानी चीजों को खासकर कपड़े बर्तन ऐसे ही बाहर खुले में फेंक देते हैं उससे शहर में गंदगी पड़ती है। इसको देखते हुए नगर निगम द्वारा आरआरआर सेंटर छोटा शिमला में खोला गया है जहां पर लोग इन चीजों को दे सकते हैं ताकि उन्हें दोबारा से प्रयोग किया जा सके और जरूरतमंदों की मदद की जा सके। पहला सेंटर छोटा शिमला के बुक कैफे के पास खोला गया है शहर के अन्य हिस्सों में भी इस तरह के सेंटर खोले जाएंगे।