रामपुर के कंधार में फटा बादल, तीन घरों सहित गाय और भेड़-बकरियां भी पानी में बहीं……
उपमंडल रामपुर के दूरदराज कंधार गांव में बादल फटा है, जिसमें तीन मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जबकि मवेशी भी बाढ़ में बह गए हैं। साथ ही तीन अन्य भवनों को भी नुकसान पहुंचा है।जानकारी के मुताबिक डाकघर सरपारा के कंधार गांव में मंगलवार देर रात बादल फट गया, जिसकी जद में तीन लोगों के मकान आ गए। इसके अतिरिक्त प्राइमरी स्कूल, महिला मंडल और युवक मंडल भवन भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। पानी इतना ज्याद था कि इसमें 15 से 20 भेड़-बकरियां और आठ गाय, भी बह गईं। स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच गया है।