एक ही गाँव के दो बेटों ने लिख डाली सफलता की नई इबारत……..
बिलासपुर:
:बिलासपुर के एक ही गाँव वाह- रनौतां के दो बेटों ने लिख डाली सफलता की नई इबारत I धीरज रनौत व सुनीत सिंह रनौत ने लहराया सफलता का परचम I एक बना भौतिकी वैज्ञानिक और दूसरा सैन्य जज लेफ्टिनेंट I घुमारवीं I देशराज जिला बिलासपुर की घुमारवीं तहसील के अंतर्गत वाह- रनौतां गाँव के दो बेटों ने उत्कृष्टता की मिसाल पेश करते हुए सफलता की नई इबारत लिख दी है I जिससे जहां गाँव का नाम तो रोशन हुआ ही है वहीं गाँव में पढ़ाई के माहौल के साथ साथ संस्कारों की विरास्त का भी अंदाजा लगाया जा सकता है I