हिमाचल में दिनदहाड़े लुटेरों ने लूटपाट घर में घुसे गोली मारकर हत्या
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के थाना देहरा के तहत गांव मोइन में बुधवार को दिनदहाड़े घर में घुसकर छह नकाबपोश लुटेरों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। लुटेरे लूटपाट के इरादे से घर में घुसे थे। पुलिस ने करीब छह आरोपियों में से तीन को पकड़ लिया है। उन्हें ऊना जिले के भरवाईं थाने में रखा गया है। पुलिस अधीक्षक कांगड़ा खुशहाल शर्मा ने भी घटनास्थल पहुंचकर जायजा लिया। एसपी ने बताया कि बुधवार दोपहर करीब तीन बजे छह अज्ञात युवकों ने चिंतपूर्णी के व्यापारी केसर गर्ग के छोटे बेटे तुषार (28) की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी दो बाइक और एक कार में सवार होकर समनोली बाईपास से व्यापारी केसर गर्ग के घर के पिछले गेट से घर में घुसे। सबसे पहले वह घर में महिला किरायेदार के कमरे में गए। महिला ने बताया कि सभी के पास रिवाल्वर थे। उन्होंने उसे रस्सियों से बांध दिया और लूटपाट की। उसके बाद एक आरोपी महिला के पास निगरानी के लिए खड़ा रहा, जबकि पांच सीढ़ियां चढ़कर गर्ग के घर के अंदर दाखिल हो गए और परिवार के सदस्यों को रिवाल्वर दिखाकर घर में लूटपाट की। घर से निकलने के बाद दरवाजे को बाहर से लॉक कर दिया। जब आरोपी बाहर जाने लगे तो तुषार के साथ लुटेरों की हाथापाई हो गई और तुषार ने एक को धक्का मार लेंटर पर गिरा दिया। मामला बिगड़ता देख लुटेरों ने तुषार पर गोली चला दी और मौके से फरार हो गए। एसपी ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए डीएसपी देहरा विशाल वर्मा की अगुवाई में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया है। तीन आरोपियों को पकड़ लिया गया है। अन्य को भी शीघ्र पकड़ लिया जाएगा।