कुल्लू की लगवैली में बादल फटने से दो मकान बहे…..
हिमाचल प्रदेश पिछले दिन से हो रही भारी बारिश की मार झेल रहा है. तीन जगह बादल फटने और दो दिन से भारी बारिश के चलते आधे हिमाचल में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. शहर के निचले इलाकों में कई जगह तीन फीट तक पानी भर गया है. बादल फटने से ब्यास और रावी नदी का जलस्तर भी बहुत बढ़ गया कुल्लू, चंबा और मंडी जिले में हालत खतरनाक हैं. कुल्लू जिला प्रशासन के अनुसार फोजल, धुंधी और लगवैली में बादल फटने से ब्यास का जलस्तर बहुत ज्यादा बढ़ गया है. पानी खतरे के निशान के ऊपर होने पर मंडी के पंडोह, लारजी, कांगड़ा के सानन और चंबा के चमेरा डैम के गेट खोलने पड़े. डैम के गेट अचानक खोलने से ब्यास और रावी नदी का जलस्तर और बढ़ गया और बाढ़ आ गई, बाढ़ का पानी निचले रिहायशी इलाकों में भर गया है.