Advertisement Section
Header AD Image

अनजान महिला को दोस्त बनाना पड़ा महंगा, 11 लाख के गहने व 10 हजार की नगदी लेकर फरार….. 

Spread the love

 कांगड़ा,प्रागपुर में एक घर में अज्ञात महिला द्वारा फिल्मी स्टाइल में चोरी करने का मामला सामने आया है।जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता श्याम मुरारी निवासी प्रागपुर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 30 जून को उनके घर पर एक महिला मेहमान बनकर आई जिसने उसकी माता व पत्नी प्रियंका को अपना दोस्त बना लिया।शिकायत कर्ता श्याम मुरारी सरकारी स्कूल में बतौर प्रधानाचार्य व पत्नी प्रियंका धर्मशाला में काम करते है। दोनों काम के लिए धर्मशाला निकल गए। घर में श्यामलाल की 84 वर्षीय बूढ़ी माता थी। इसी दौरान शातिर महिला ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया और श्यामलाल की माता से कहने लगी की उसे नहाना है और उसके पास दूसरे कपड़े नहीं है। 

शिकायतकर्ता की माता उस अज्ञात महिला के लिए कपड़े लेने साथ वाली दुकान में चली गई। इतने में अज्ञात महिला ने कमरे में रखी अलमारी खोली और उसमें रखे गहने व 11 लाख 38 हजार रुपये की नगदी लेकर फरार हो गई। चोरी हुए सामान में दस हजार की नगदी, चार तोले का गले का हार ,चैन, दो तोला झुमके, एक तोला टिक्का, कड़े, लोकेट, पांच अंगूठियां, टॉप्स, चांदी की पायल, कड़ा, चांदी के बिछुए, लॉकेट आदि शामिल है। 

शिकायतकर्ता की पत्नी प्रियंका जब घर आई तो उसने देखा कि अलमारी में कुछ भी नहीं था सब सामान गायब था। जिसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर शिकायत कर्ता के घर जाकर गहनता से जांच कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post शिमला पानी के लिए करना पड़ सकता है दो तीन का इंतज़ार, अस्पतालों में भी पानी की किल्लत…
Next post आधे से ज्यादा डूबने के बाद भी अडिग खड़ा है “पंचवक्त्र महादेव मंदिर” जाने इस मंदिर का प्राचीनतम इतिहास…….
Close