कई दिनों से लापता वृद्धा का शव ,जगल में मिला…..
मंडी ….सुंदरनगर उपमंड़ल की ग्राम पंचायत चनोल के चनोल गांव से पिछले 13 दिनों से लापता 80 वर्षीय वृद्ध महिला का शव सड़ी-गली और क्षत-विक्षत अवस्था में चनोल गांव के जंगल में मिला है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए अस्पताल भेजा और उसके बाद परिजनों को सौंप दिया महिला की मौत कैसे हुई यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा होगा। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत चनोल गांव की 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला फूलां देवी पत्नी स्वर्गीय गुलाबा राम गांव चनोल डाकघर तलेली तहसील सुंदरनगर जिला मंडी गक्त 20 जून से घर से लापता हो गई थी। घरवालों ने हर संभव प्रयास किये लेकिन उन्हें नहीं मिली अंत मैंउनके बेटे शंकर दास पुत्र गुलाबा राम निवासी चनोल ने पुलिस में अपनी माता की लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।