Himachal/27 वर्षीय युवक ने पंखे से फंदा लगाकर दी जान, एक महीना पहले हुए थी शादी……
काँगड़ाKangra……. उपमंडल देहरा के अंतर्गत हरिपुर के नजदीक ग्राम पंचायत झकलेड़ में एक युवक ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत झकलेड़ के 27 वर्षीय रोहित कुमार ने अपने घर के कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि 1 माह पहले ही युवक की शादी हुई थी। युवक की पहचान ग्राम पंचायत झकलेड़ में रोहित कुमार (27) पुत्र विजयपाल के तौर पर हुई है। सूचना मिलते ही उप प्रधान रणजीत सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी।मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी देहरा अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की तफ़्तीश कर रही है। उन्होंने कहा कि शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।