अनमोल कौंडल बने फ़्लाइंग अफसर…..
घुमारवीं…. कुठेड़ा पंचायत से सबंध रखने बाले अनमोल सिंह कौंडल भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग अफसर बने हैं। कुठेड़ा के जोल्पलाखीं गांव के आईएएफ अकादमी हैदराबाद से भारतीय वायुसेना में अनमोल कौंडल फ्लाइंग अफसर के रूप में सेवा देंगे। अनमोल 2022 से ऑफिसर्ज ट्रेनिंग हैदराबाद से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे और अब पासआउट होकर निकले हैं। अब वायुसेना में वह परमानेंट कमीशन के लिए चयनित होने पर जुलाई, 2023 से हैदराबाद में फ्लाइंग अफसर का प्रशिक्षण प्राप्त करके देश सेवा के लिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि अनमोल एनआईटी हमीरपुर के लिए सिलेक्ट हुए थे। वहीं से वह एनडीए में भी सिलेक्ट हो गए। नेशनल डिफेंस अकादमी खड्गवासला महाराष्ट्र पुणे में तीन साल की ट्रेनिंग ली। अब अनमोल हैदराबाद में ट्रेनिंग लेने के बाद वेस्ट बंगाल में सेवाएं देंगे। अनमोल के पिता बलवीर सिंह कौंडल भी भारतीय सेना से कैप्टन के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं, जबकि रंजना कौंडल माता गृहिणी हैं। इस मौके पर ग्राम पंचायत प्रधान ज्योति प्रकाश ओर उप प्रधान होशयार सिंह भी मौजूद रहे।