हिमाचल /जिला चम्बा के सचु नाले मैं गिरी जिप्सी ,एक की मौत दो लापता……
चंबा:…. पांगी घाटी के सेचू नाले में बुधवार देर रात एक जिप्सी के गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग लापता हैं। मृतक की पहचान तेंजिन गाफल (37) पुत्र अमरजीत निवासी हिलुटवान के रूप में हुई है। वह साहली पंचायत में पंचायत सचिव थे। दोनों एक शादी समारोह में भाग लेने हिलुटवान की ओर जा रहे थे।
तेंजिन गाफल का शव हादसास्थल से कुछ दूरी पर मिला। नाले में बहे दो लोगों की पहचान बलबीर (35) पुत्र सुनबीर निवासी हिलुटवान और देवी चंद (36) पुत्र प्रभुदयाल निवासी सेचू के रूप में हुई। लापता लोगों की तलाश में पुलिस ने गुरुवार सर्च अभियान चलाया, लेकिन शाम तक लापता लोगों का पता नहीं चल पाया है। नाले में पानी का बहाव तेज होने से तलाशी अभियान में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है पुलिस के अनुसार दुर्घटना का गुरुवार सुबह पता चला, जब स्थानीय लोगों ने नाले में दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी देखी। इसकी सूचना पुलिस चौकी पुर्थी में दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। तलाशी अभियान के दौरान घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ। अन्य दो लोगों का सुराग नहीं लगा है। लापता लोगों की तलाश को के लिए शुक्रवार को भी सर्च अभियान चलाया जाएगा।