हिमाचल कांग्रेस टिकटों के फेर में पड़ी सुलझाए गी मसला सोनिया गांधी
शिमला। विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी तय करने को लेकर प्रदेश कांग्रेस के नेताओं के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। कई सीटों को लेकर अभी भी सहमति नहीं बन पा रही है। इसको देखते हुए अब पार्टी में पैदा हुए टिकट विवाद पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी फैसला लेंगी। गत शुक्रवार को नई दिल्ली में हुई स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में भिड़ने के बाद अब प्रदेश के नेताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने की तैयारी में है। प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह गुट के टिकट कटने से नाराज नेता दिल्ली में जुट गए हैं। चुनाव प्रचार कमेटी के अध्यक्ष सुखविंद्र सुक्खू की दखलअंदाजी को लेकर इन नेताओं में नाराजगी है। हालात ये हैं कि अब प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व के संकट से जूझ रही है। शिमला, हमीरपुर, मंडी, कांगड़ा, ऊना, बिलासपुर और चंबा जिला के बड़े कांग्रेस नेता खुद को अगले सीएम के तौर पर देख रहे हैं। ऐसे में ये सभी चुनाव में अपने-अपने समर्थकों को टिकट दिलाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में भी अपने-अपने समर्थकों को प्रत्याशी बनाने के लिए कई नेताओं के बीच कहासुनी भी हो चुकी है। इससे पहले सितंबर में हुई स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में भी प्रत्याशी तय करने को लेकर नेताओं में खींचतान देखने को मिली थी। इसके अलावा सुक्खू गुट के नेता भी अपना पक्ष सोनिया गांधी के समक्ष रखने की तैयारी में है। शनिवार को नई दिल्ली में प्रतिभा और सुक्खू गुट के समर्थक नेताओं ने अलग-अलग बैठकें कर आगामी रणनीति तैयार की। पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी अभी कर्नाटक में हैं। उनके दिल्ली लौटने के बाद दोनों पक्ष केंद्रीय चुनाव कमेटी की बैठक से पहले उनसे मिलने की योजना बना रहें हैं। वहीं अब ये देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस इस गुटबाजी से कैसे पर पाती है।