बद्दी में भीषण बस हादसा 8 की गई जान
हिमाचल के बद्दी आ रही एक बस भीषण हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह डबल डेकर बस बरेली उत्तर प्रदेश से हिमाचल के बद्दी आ रही थी। इसी बीच आज यानी शुक्रवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग 344 चंडीगढ़ यमुनानगर पर स्थित गांव ककड़ माजरा में एक ट्राले ने बस को जोरदार टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि टक्कर के बाद ट्राला हाइवे पर बने डिवाइडर को पार कर दूसरी तरफ पलट गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि हर तरफ चीख-पुकार मच गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर मची चीख पुकार लोगों की चीख पुकार सुन स्थानीय लोगों सहित सड़क पर आने जाने वाले वाहन चालकों ने राहत व बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को बस से बाहर निकाला। कुछ घायलों को शहजादपुर सीएचसी व कुछ को पंचकूला सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हादसे में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जिनमें महिलाएं व एक बच्चा भी बताया जा रहा है जिसकी उम्र लगभग दो से तीन साल बताई जा रही है। सूचना मिलते ही डीएसपी नारायणगढ़ अर्शदीप सिंह थाना प्रभारी शहजादपुर बीरभान पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे।