प्रशिक्षित डॉक्टरों को मिलेगा 20,000 वेतन……. मुख्यमंत्री
शिमला। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रशिक्षु चिकित्सकों का वेतन 20 हजार रुपये करने की घोषणा की है। टांडा मेडिकल कॉलेज में एससीए की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने यह घोषणा की है। उन्होंने कहा कि अब हिमाचल के मेडिकल कॉलेजों के प्रशिक्षु चिकित्सकों का वेतन 17 हजार से बढ़कर 20 हजार रुपये होगा। सीएम ने कहा कि आने वाला दौर चिकित्सकों के लिए भी चुनौती भरा है। इसकी उन्हें चिंता होती है। पहले चिकित्सकों से यह कहा जाता है कि आकर नौकरी पर नियुक्ति लीजिए। लेकिन अब चिकित्सकों को पढ़ाई के बाद प्रतियोगिता की चुनौती पार करनी होगी। सूबे में एक साल में करीब 720 चिकित्सक निकलते हैं।लेकिन उन्हें इसकी चिंता है और उन्होंने चिकित्सकों के लिए 500 पदों पर भर्ती निकाली हैं। इसमें 300 की भर्ती प्रकिया जारी है। ऐसे में वह कह सकते हैं कि आने वाला समय चुनौती भरा है। राजनीति में बड़ा डॉक्टरों का दखल : मुख़्यमंत्री जयराम ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा कि अब राजनीति के क्षेत्र में भी बहुत दखल हो गया है। बहुत से चिकित्सक या अन्य सेवानिवृत्त अफसर राजनिति में आना चाह रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने एससीए के अध्यक्ष राघव राणा की मांग पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए पांच लाख रुपये देने की घोषणा की। इससे पहले कॉलेज के प्राचार्य डॉ. भानु अवस्थी ने संस्थान की उपलब्धियों व भविष्य की योजनाओं का ब्योरा सीएम के समक्ष रखा। कार्यक्रम में विधायक अरुण मेहरा, जिला परिषद अध्यक्ष रमेश बराड, उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल, एसएसपी डॉ. खुशहाल शर्मा आदि मौजूद रहे।