नेहरू युवा केंद्र शिमला द्वारा पूरे देश में महीने भर चलने वाले ‘स्वच्छ भारत 2.0’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
नेहरू युवा केंद्र शिमला द्वारा पूरे देश में महीने भर चलने वाले ‘स्वच्छ भारत 2.0’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
जनभागीदारी की भावना के साथ नेहरू युवा केंद्र, शिमला युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा धामी यूथ क्लब और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों के माध्यम से 100 किलो कचरा इक्ट्ठा किया गया। इस कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र, शिमला की जिला युवा अधिकारी मनीषा शर्मा जी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। इसके अलावा एन एस एस के समन्वयक श्री हंसराज ठाकुर जी व पंचायत सचिव श्री मति सरोज ठाकुर जी भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में 3 किलो मीटर की स्वछता रैली निकाली गई। कार्यक्रम में सु श्री मनीषा शर्मा ने बताया की अपशिष्ट कचरा संग्रह इस कार्यक्रम का उद्देश्य है। कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य स्था न (हॉटस्पॉट) पर्यटन स्थल, शैक्षणिक संस्थान, बस स्टैंड/रेलवे स्टेशन एवं उनके आसपास के स्था्न, राष्ट्रीय राजमार्ग, ऐतिहासिक एवं धरोहर भवन, धार्मिक स्थल व उनके आसपास के स्थाकन, अस्पताल और जल स्रोत, इत्या दि होंगे। और यह कार्यक्रम 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2022 तक देश के सभी जिलों में सार्वजनिक स्थानों और घरों की सफाई का आयोजन करना है, जिसमें समाज के सभी वर्गों, पीआरआई और गैर-सरकारी संगठनों/सिविल सोसायटी संगठनों सहित सरकारी संगठनों को शामिल किया जाएगा, ताकि अपने आसपास के वातावरण या स्थासनों को स्वच्छ और कचरा मुक्त रखने के लिए नागरिकों में जागरूकता एवं गर्व की भावना उत्पैन्ने की जा सके। इसके साथ ही यह अभियान ‘स्वच्छ काल: अमृत काल’ का मूल मंत्र देगा इस कार्यकर्म में युवा मंडल धामी के संजीव सूद जी और लगभग 80 युवाओं ने भाग लिया।