राज्य सरकार ने आईएएस और एचएस अधिकारियों को इधर-उधर किया
सुक्खू सरकार ने एक आईएएस को सौंपा अतिरिक्त कार्यभार, एक एच ए एस किया रिडेजिगनेट आईएएस अधिकारी अभिषेक जैन सचिव तकनीकी शिक्षा का अतिरिक्त कार्य भार सौंपा शिमला। हिमाचल की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार में अधिकारियों की अदला बदली का काम शुरू हो गया है। बीते रोज ही जहां कई अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए गए है। वहीं मंगलवार को एक आईएएस अधिकारी को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। जबकि एक एचएएस अधिकारी को रिडेजिगनेट किया गया है। इसको लेकर हिमाचल सरकार ने मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी है। जारी की गई अधिसूचना के अनुसार केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे 2002 बैच के आईएएस अधिकारी और सचिव शिक्षा एवं आईटी अभिषेक जैन को सचिव तकनीकी शिक्षा का अतिरिक्त कार्य भार सौंपा गया है। पहले तकनीकी शिक्षा का कार्यभार आईएएस अधिकारी अमिताभ अवस्थी के पास था, जिनको इससे अब कार्यमुक्त कर दिया गया है। प्रदेश सरकार ने अभिषेक जैन को प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद पहली नियुक्ति सचिव शिक्षा एवं आईटी के तौर पर दी थी, लेकिन इसके साथ वह अब तकनीकी शिक्षा का अतिरिक्त कार्यभार भी देखेंगे। राज्य सरकार ने 2015 बैच के एचएएस अधिकारी रॉबिन जार्ज को रिडेजिगनेट किया है। रॉबिन जार्ज अभी तक ग्रामीण विकास विभाग में संयुक्त निदेशक के तौर पर कार्य कर रहे थे और उनको विभाग में अतिरिक्त निदेशक के तौर पर रिडेजिगनेट किया गया है। सरकार ने इस बारे में आज अधिसूचना जारी कर दी।