हिमाचल में अभी और बढ़ेगा कोरोना, जनवरी लास्ट तक 50 हजार होंगे केस, स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी बोले, सभी छोटे-बड़े अस्पताल सुविधाओं से लैस
शिमला। हिमाचल में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पहले से ही अलर्ट पर हैं। वहीं, प्रदेश में एक और अलर्ट जारी हो गया है। स्वास्थ्य सचिव अमिताभ ने बताया कि हिमाचल में अभी हवा की तेजी से कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं। सर्वे के मुताबिक हिमाचल में जनवरी महीने के आखिरी में पीक पर पहुंच सकता है। इस दौरान प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 हजार तक पहुंच सकती है। उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी हालात से निपटने के लिए तैयार है।सभी छोटे-बड़े अस्पतालों में सभी तरह की सुविधाएं मौजूद हैं। सरकार पहले ही कह चुकी है कि बढ़ती संक्रमण दर और मृत्युदर चिंता की बात है। जरूरी हुआ तो प्रदेश में और बंदिशें लगाई जाएंगी। लगातार बढ़ रहे मामलों के चलते प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 13 हजार तक पहुंच गई है, वहीं पॉजिटिविअी रेट 25 फीसदी तक पहुंच चुका है। प्रदेश में सबसे ज्यादा मामलों की बात करें तो पांच जिलों कांगड़ा शिमला, बिलासपुर, हमीरपुर और मंडी में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ने लगी है। स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने उपायुक्तों और सीएमओ से फीडबैक लिया है।स्वास्थ्य विभाग की टीमों को सैंपल बढ़ाने के निर्देश दिए गए। प्रभावित क्षेत्रों के लिए शिमला से टीमें भेजी जाएंगी। सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में लगातार कोरोना पॉजिटिव आने लगे हैं। पुलिस, नगर निगम, सचिवालय, स्वास्थ्य विभाग में प्रतिदिन पांच से सात लोग संक्रमित हो रहे हैं। हिमाचल नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) में भी 7 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आए हैं।