मुख्यमंत्री को निमंत्रण के लिए घर घर ले जाना गरिमा के खिलाफ
शिमला। प्रधानमंत्री की शिमला में होने वाली रैली के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर खुद घर- घर जा कर लोगों को निमंत्रण दे रहे हैं। इसी दौरान वे आज हॉलीलॉज पहुंचे वहां पर उन्होंने सासंद प्रतिभा सिंह को पीएम की रैली में आने का निमंत्रण दिया। पीएम की रैली में शिरकत करने का आग्रह भी किया। वे कुछ देर हॉली लॉज में भी रुके। उनके साथ शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज भी थे। निमंत्रण पत्र देने के बाद सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हमारे लिए गर्व की विषय है कि मोदी सरकार के केंद्र में 8 साल पूरा होने पर पीएम शिमला आ रहे हैं और इसी के चलते हमने तय किया था कि हम कुछ घऱों में जाकर निमंत्रण पत्र देंगे तो आज हम निमंत्रण पत्र देने के लिए निकले हैं।
वहीं प्रतिभा सिंह ने कहा कि मैंने पहले बार देखा कि प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर खुद डोर टू जोर जाकर निमंत्रण दे रहे है। मेरा मानना है कि ऐसा करके वे सीएम की कुर्सी की गरिमा गिरा रहे हैं। पीएम मोदी का हिमाचल में स्वागत है, पर सीएम को यूं गली-गली घूमाना सही नहीं है।
रैली में जाने के सवाल पर प्रतिभा ने कहा कि अभी उन्होंने सेचा नहीं है देखते हैं। सीएम जयराम ठाकुर नेह गेट पर आए थे तो उन्हें अंदर आने के लिए कहा तो वह अंदर आए और बैठकर काफी समय तक बातें भी की। खासकर किसान बागवानों को केंद्र सरकार से काफी उम्मीदें हैं।