जयराम बोले: अपने बयानों से देवभूमि को दूषित कर गए केजरीवाल; समय पर देंगे जवाब

शिमला। हिमाचल में विधानसभा चुनावों से पहले ही सियासी पारा चढ़ने लगा है। बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच आरोप प्रत्यारोक की राजनीति शुरू हो गई है। आज चंबी मैदान से केजरीवाल ने सीएम जयराम पर जमकर निशाना साधा। जिस पर सीएम जयराम ठाकुर ने पलटवार किया है। उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को मर्यादा में रहने की नसीहत दी है। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि केजरीवाल पहली बार मंडी आए थे तो कुछ नही बोल पाए थे। अब बोलना शुरू किया है, हिमाचल के लोग संस्कारी है वह समझते है कि कौन क्या बोल रहा है। केजरीवाल संयमित भाषा का प्रयोग करें, उनको कोई सलाह नही दूंगा। लेकिन हिमाचल सरकार को लेकर केजरीवाल जो कह रहे हैं उसका आने वाले समय में जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल अपने बयानों से देवभूमि हिमाचल को दूषित ना करें। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को सियासत के लिए गलत और गंदे शब्दों से परहेज करना चाहिए। जयराम ने सुक्खू को भी दी सलाहबता दें कि आज चंबी मैदान में अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि सीएम जयराम ठाकुर को नकल भी करने नहीं आती है। जिसपर सीएम जयराम ने पलटवार करते हुए केजरीवाल के इस बयान पर आपति जाहिर की और जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुखविंदर सुक्खू के उस बयान का जवाब दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि सीएम दिल्ली के रिमोट से चलते है। सीएम जयराम ने कांग्रेस को सलाह दी पहले कांग्रेस पार्टी का हाल व अपना हाल देख लें। उसके बाद बयान दें। चुनावी वर्ष में है ऐसे बयान तो आते रहते है। कांग्रेस की हालत देश प्रदेश में पतली है।बता दें कि हिमाचल