शिमला। सोमवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक स्थगित गई है। अब यह बैठक कब होगी इसकी अभी तक कोई जानकारी मुहैया नहीं करवाई गई है। लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब यह बैठक अगले सप्ताह के अंत तक प्रस्तावित है। बता दें कि कैबिनेट की बैठक में हिमाचल दिवस पर की गई घोषणाओं पर मुहर लगनी थी। लेकिन अब इसको कुछ ओर समय लगेगा।सीएम जयराम ठाकुर ने हिमाचल दिवस पर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में घरेलू पानी के बिल खत्म करने का ऐलान किया था। यानि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को पानी का बिल भुगतान नहीं करना पड़ेगा। इसी तरह से सरकार ने महिलाओं को राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में किराया दरों में 50 प्रतिशत की छूट देने का ऐलान किया है। सीएम जयराम ठाकुर की ओर से 15 अप्रैल को हिमाचल दिवस के अवसर पर की गई घोषणाओं पर कैबिनेट की बैठक में मुहर लगनी थी, लेकिन अब इसके लिए अगले सप्ताह तक का इंतजार करना पड़ेगा। कैबिनेट की बैठक के बाद ही इन घोषणाओं को लेकर अधिसूचना जारी की जाएगी। इसके अलावा सोमवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में शिक्षा विभाग में 4700 एनटीटी पदों के भर्ती एवं पदोन्नति नियमों को अंतिम रूप दिया जा सकता है।