लाहौल स्पीति में ट्रेकिंग पर रोक मौसम के बदले मिजाज
शिमला। हिमाचल के जिला कुल्लू में कई ट्रैकिंग रूटों के बंद करने के बाद मंगलवार को लाहौल-स्पीति जिला में ट्रैकिंग और पर्वतारोहियों के अभियान पर रोक लगा दी गई है। मौसम को देखते हुए उपायुक्त लाहौल-स्पीति सुमित खिमटा ने यह आदेश जारी किए हैं। उपायुक्त ने कहा कि सितंबर 2021 को लाहौल घाटी में 16 ट्रेकर्स फंस गए थे और पिन वैली के एक ग्लेशियर में भारी बर्फबारी के कारण दो लोग हताहत भी हो गए हैं। ऐसे में लाहौल में तेजी से मौसम बदलता है और खासकर टैकरों व पर्वतरोहियों की जान के लिए खतरा बन सकता है। इसको मद्देनज़र मरखते हुए घाटी में ट्रेकिंग और पर्वतारोहण ट्रेक को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है।