Advertisement Section
Header AD Image

हिमाचल की जिला अदालतों में 444 पदों पर भर्ती

Spread the love

हिमाचल की जिला अदालतों में भरे जाएंगे 444 पद
आवेदक का हिमाचली बोनोफाइड होना जरूरी है

हिमाचल हाईकोर्ट की अधीनस्थ जिला अदालतों में 444 पदों पर भर्तियां होनी है। इस संबंध में बाकायदा विज्ञापन भी जारी किया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी 14 सितंबर यानी कल से आवेदन कर सकते हैं और आवेदन करने की अंतिम तारीख 14 अक्टूबर है। केवल आनलाइन आवेदन ही स्वीकार होंगे।
इन 444 पदों में प्रोटोकॉल ऑफिसर के 4 पद, क्लर्क के 169 पद, जेओए के तीन पद, प्रोसेस सरवर के 77 पद, सेवादार, चौकीदार, और सफाई कर्मी के 94 पद, माली के तीन पद, आशुलिपिक के 90 पद और ड्राइवर के चार पदों को भरा जाएगा। जिला अदालतों में होने वाली इन नियुक्तियों के लिए आवेदक का हिमाचली बोनोफाइड होना जरूरी है। 444 पदों पर कॉन्ट्रैक्ट, डेली वेज भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता, आयु, फीस और अन्य योग्यता की जानकारी हाईकोर्ट की वेबसाइट http:/hphighcourt.nic.inपर दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post नागरिक सभा ने मांग की है कि पेड़ गिरने से वाहनों की आवाजाही पर भारी खतरा
Next post 53 करोड़ रुपये की 23 विकासात्मक योजनाओं के उदघाटन और शिलान्यास
Close