मातृ वन्दना सप्ताह के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
मातृ वन्दना सप्ताह के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
महिला एवं बाल विकास विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि प्रदेश में 01 से 07 सितम्बर, 2022 तक प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना के अन्तर्गत मातृ वन्दना सप्ताह मनाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि सप्ताह के दौरान प्रत्येक दिन नवीन गतिविधि का आयोजन किया जा रहा है। एक सितम्बर को मातृ वन्दना सप्ताह के शुभारम्भ के उपरान्त 02 सितम्बर को ग्राम सभा की बैठक, 03 सितम्बर को नामांकन और प्रसव पूर्व जांच दिवस, 04 सितम्बर को समस्या समाधान दिवस और 05 सितम्बर को बैकलॉग क्लीयरिंग दिवस आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि 06 सितम्बर को स्वास्थ्य पोषण और स्वच्छता दिवस तथा 07 सितम्बर को जिला स्तर पर पुरस्कार दिवस आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार के निर्देशों के अनुसार इस योजना का लाभ एक महिला के पहले दो जीवित बच्चों के लिए उपलब्ध है तथा दूसरी सन्तान बालिका होनी चाहिए। योजना के तहत पहले बच्चे के जन्म पर पांच हजार रुपये की राशि दो किस्तों में (तीन हजार तथा दो हजार रुपये) तथा दूसरे बच्चे (बालिका) के जन्म पर छह हजार रुपये का लाभ प्रदान किया जाता है।
उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत हिमाचल प्रदेश को सितम्बर, 2018 में भारत सरकार द्वारा सर्वश्रेष्ठ राज्य का दर्जा भी प्रदान किया गया है। प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना के तहत एक जनवरी, 2018 से 31 अगस्त, 2022 तक 2,23,403 लाभार्थी महिलाओं के बैंक खातों में 102.36 करोड़ रुपये जमा किए जा चुके हैं।