Advertisement Section
Header AD Image

शिमला लोअर बाजार स्थित सब्जी मण्डी में 8 दुकानदारों को नवनिर्मित दुकानों की चाबियां सौंपने के उपरांत अपने संबोधन में दी।

Spread the love

शिमला स्मार्ट सिटी के अंतर्गत शिमला नगर के विभिन्न क्षेत्रों में नगर निगम के अधीन प्रीबेफरीकेटिड स्ट्रक्चर की 467 दुकानें निर्मित की जाएंगी। यह जानकारी आज शहरी विकास, आवास, नगर नियोजन, संसदीय कार्य, विधि एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शिमला लोअर बाजार स्थित सब्जी मण्डी में 8 दुकानदारों को नवनिर्मित दुकानों की चाबियां सौंपने के उपरांत अपने संबोधन में दी।
उन्हांेने बताया कि अभी तक सब्जी मण्डी में 65 दुकानें बनकर तैयार हो गई है, जिस पर 2 करोड़ 84 लाख रुपये व्यय किए गए हैं। उन्हांेने बताया कि शिमला नगर में अभी तक लगभग 6 करोड़ 16 लाख रुपये खर्च कर 98 दुकानों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
उन्हांेने कहा कि शिमला नगर निगम के अधीन स्मार्ट सिटी मिशन में शिमला के सौंदर्यीकरण तथा विस्तारीकरण के अंतर्गत पार्किंग सुविधा की उपलब्धता, बुक कैफे का निर्माण, पैदल पथ मार्ग किया जा रहा है ताकि शिमला नगर की प्राचीन संस्कृति को पुनः जागृत कर स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ पर्यटकों को भी इसका लाभ मिल सके।
उन्होंने गत रात्रि राम बाजार में 12 दुकानदारों को नवनिर्मित प्रीबेफरीकेटिड दुकानों की चाबियां सौंपी, जिनमें बाबू राम, मोहन लाल, अजीत कुमार, रामेश्वर, प्रहलाद, सुनील शर्मा, गुरवचन सिंह, साधु राम, अनिल कुमार, कमलजीत सिंह, प्रीत कौर तथा जगत राम शामिल थे।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राम बाजार में 15 अन्य दुकाने भी श्राद्धों से पूर्व पूर्ण कर मालिकों को सौंपना सुनिश्चित करें ताकि आने वाले नवरात्रों मंे कारोबारी नई दुकानों मंे अपना व्यापार आरम्भ कर सके।
इस अवसर पर प्रदेश किसान मोर्चा महामंत्री संजीव देष्टा, मण्डलाध्यक्ष राजेश शारदा, आयुक्त नगर निगम आशीष कोहली, अधीक्षण अभियंता हिमुडा अंजूरी कपूर, अधिशाषी अभियंता राजेश ठाकुर, अधिशाषी अभियंता नगर निगम राजेश कुमार, एसडीओ बौद्ध राज, महामंत्री गगन लखनपाल, उपाध्यक्ष संजय कालिया, पूर्व मण्डलाध्यक्ष विशेषर नाथ एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कांग्रेस की 10 गारंटियों पर लोग कभी भरोसा नहीं करेंगे : खन्ना
Next post केंद्र सरकार ने दी 229 करोड़ रुपये की शिमला मल शोधन परियोजना को स्वीकृति
Close