बारिश ने धर्मशाला से सटे खनियारा में जमकर तबाही मचाई
धर्मशाला के खनियारा में बादल फटा
धर्मशाला। बारिश ने धर्मशाला से सटे खनियारा में जमकर तबाही मचाई है। बादल फटने से नाले पर बना पुल बह गया है तो दुकानें,बिजली ट्रांसफार्मर सब तबाह हुए हैं। मलबा पूरे क्षेत्र में फैल गया है। बताया जा रहा है कि खनियारा में स्थित बारिश के देवता इंद्रू नाग मंदिर के आसपास ही फटा है। बादल फटने से आए भारी मलबे ने जमकर तबाही मचाई है। यह मलबा जहां कई लोगों के घरों में घुस गया है वहीं कई दुकानों को भी इससे खासा नुकसान हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार धर्मशाला में आज रूक रूक कर हो रही बारिश के बीच खनियारा में अचानक बादल फट गया। यह बादल फटने की घटना खड़ौता से दूसरी तरफ कटूई की पहाडिय़ों पर हुई है।
बादल फटने के बाद यहां के घुरलू नाला में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई। जिसने जमकर तबाही मचाई। नाले में आई बाढ़ ने घुरलू नाले पर बना पुल भी बहा दिया है। जबकि आधा दर्जन दुकानें भी इसकी जद में आ गई हैं। बाढ़ में आया भारी मलबा जहां सड़क तक पहुंच गया, वहीं कई घरों में भी मलबा घुस गया है। कुछ गाड़ियों और बिजली ट्रांसफार्मर को भी नुकसान हुआ है। हालांकि राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग, पुलिस और जिला प्रशासन मौके पर पहुंच गया है और स्थिति का जायजा लिया जा रहा है। अब तक की सूचना के अनुसार तीन से चार दुकाने इस मलबे से क्षतिग्रस्त हुई हैं।