हिमाचल प्रदेश द्वारा 04 सितम्बर, 2022 को सरकारी आईटीआई बंगाना जिला ऊना, हिमाचल प्रदेश में रोजगार मेले का आयोजन
क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी अंशुल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रम एवं रोजगार विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा 04 सितम्बर, 2022 को सरकारी आईटीआई बंगाना जिला ऊना, हिमाचल प्रदेश में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेले में शैक्षणिक योग्यता 5वीं, 8वीं, 10वीं, 12वीं, आईटीआई, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा होल्डर, ग्रेजुएट और अन्य जाॅब सीकर भाग ले सकते हैं।
उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों, रिज्यूम सहित सरकारी आईटीआई बंगाना, जिला ऊना, हिमाचल प्रदेश में 04 सितम्बर, 2022 को प्रातः 10.30 बजे पहुंचकर रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं और आप अपनी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार इस रोजगार मेले में लाभ उठाएं