तीनों निर्दलीय विधायकों का मामला 24 अप्रैल तक टला
शिमला। हिमाचल हाईकोर्ट में आज बुधवार को तीन निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे पर सुनवाई हुई। मुख्य न्यायाधीश एमएस रामचंद्र राव की अध्यक्षता वाली बेंच ने तीन निर्दलीय विधायकों की याचिका सुनी। मुख्य न्यायाधीश और न्यायाधीश अजय मोहन गोयल ने याचिका सुनते हुए विधानसभा सचिवालय को नोटिस जारी किया है। अब इस मामले में अगली सुनवाई 24 अप्रैल को होगी। उस दिन स्पीकर विधानसभा कुलदीप सिंह पठानिया को भी अदालत में अपना जवाब देना होगा उल्लेखनीय है कि विधायक होशियार सिंह, नालागढ़ से केएल ठाकुर और हमीरपुर से निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा ने स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया द्वारा इस्तीफा स्वीकार नहीं करने पर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। तीनों निर्दलीय विधायकों ने 22 मार्च को इस्तीफा दिया था और 30 मार्च को विधानसभा परिसर के बाहर बैठकर धरना प्रदर्शन भी किया था। विधानसभा स्पीकर के पास पहुंचे तीनों निर्दलीय हिमाचल प्रदेश विधानसभा की सदस्यता से तीनों निर्दलीय केएल ठाकुर, होशियार सिंह और आशीष शर्मा ने इस्तीफा दे दिया है। लेकिन अब तक यह इस्तीफा स्वीकार नहीं हुआ है. विधानसभा सचिवालय ने तीनों निर्दलीय विधायकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर 10 अप्रैल को दोपहर 12:15 बजे पेश होने के लिए कहा था। तीन निर्दलीय आज विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया के सामने पेश हुए और दोपहर 2:30 बजे तक जवाब दायर करने के लिए समय मांगा है। दोपहर 2:30 बजे के बाद विधानसभा परिसर में एक बार फिर मामले में सुनवाई शुरू होगी।