सरकार से प्रभावित परिवारों की हर संभव सहायता देने को कहा-प्रतिभा सिंह
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह ने प्रदेश में हो रही भारी बारिश से हो रहें जानमाल के नुकसान पर दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने सरकार से प्रभावित परिवारों की हर संभव सहायता देने को कहा है।
प्रतिभा सिंह ने मंडी के गोहर में एक मकान के ढहने और उसमें मारे गए एक परिवार के लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना भगवान से की है।
प्रतिभा सिंह ने उपायुक्त मंडी से दूरभाष पर इस हादसे की पूरी जानकारी लेते हुए प्रभावित परिवार को हरसंभव मदद देने को कहा है। उन्होंने जिला में भारी बारिश से हो रहें जानमाल के नुकसान पर कड़ी नजर रखते हुए नुकसान का पूरा आंकलन करने को भी कहा है।