भाजपा प्रतिपक्ष नेता विधायकों के साथ राज्यपाल से मिले
शिमला विमल शर्मा ……. बीते बुधवार की सुबह राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला से मिले और कांग्रेस सरकार के शक्ति परीक्षण की मांग की थी। जयराम ठाकुर ने कहा था कि राज्यसभा चुनाव में जब हमारी जीत की संभावना बहुत कम लग रही थी तब हमने जीत हासिल की है। ऐसे में कांग्रेस सरकार को सत्ता में रहने का नैतिक अधिकार नहीं है। जयराम ठाकुर और भाजपा नेताओं ने राज्यपाल से विधानसभा अध्यक्ष की भी शिकायत की है। उन्होंने कहा है कि विधानसभा के बजट सत्र में विधानसभा अध्यक्ष का व्यवहार उनके पद की गरिमा के अनुरूप नहीं रहा। उन्होंने कहा है कि, विधानसभा के अंदर विपक्ष की बातों को सुना नहीं गया। हमारे द्वारा मत विभाजन की मांग को ख़ारिज करके विधान सभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। यह हमारे लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन हैं। उन्होंने कहा कि, जब विपक्ष के विधायक विधानसभा अध्यक्ष से मिलने जा रहे थे तो मार्शल खड़े कर दिए, इस दौरान विधायकों के साथ धक्कामुकी हुई। इन सभी विषयों को लेकर प्रदेश भाजपा विधायक दल के साथ राजभवन पहुंचकर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से भेंट की है। जयराम ने कहा, कांग्रेस ने जनादेश खो दिया जयराम ठाकुर ने राज्यपाल से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में कहा है कि ‘कांग्रेस अब हताश हो गई है। उनकी सरकार हमारी वजह से नहीं बल्कि अपने कामों की वजह से संकट में है। ‘मैं बस इतना ही कह सकता हूं कि कांग्रेस ने जनादेश खो दिया है। विधानसभा में कांग्रेस के पास भारी बहुमत होने के बावजूद भाजपा उम्मीदवार हर्ष महाजन ने राज्यसभा चुनाव जीता। फिलहाल, कांग्रेस सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। जयराम ठाकुर ने जोर देकर कहा है कि, अगर राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग होती है, तो यह चुनाव आयोग के स्पष्ट दिशानिर्देशों के अनुसार अमान्य नहीं है।