Advertisement Section
Header AD Image

दर्दनाक हादसा : 3 मंजिला मकान की छत से गिरकर 7 वर्षीय बच्चे की मौत….

Spread the love

घुमारवीं पुलिस थाना के अंतर्गत एक 7 वर्षीय बच्चे की 3 मंजिला मकान की छत से गिरकर मौत हो गई। मृतक की पहचान विशाल कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासी संगहेड़ी (समताना) जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार नैशनल हाईवे-103 शिमला-मटौर पर दधोल पुल के समीप जिला हमीरपुर का एक परिवार किराए के कमरे में यहां रहता है। यह परिवार टोकरियों का निर्माण करके परिवार का पालन-पोषण करता है। परिजनों के अनुसार बच्चा बुधवार शाम के समय मकान की छत पर सूखने डाले हुए कपड़ों के साथ खेल रहा था। बच्चे ने जब चुनरी को पकड़ा तो उसके दोनों कोने निकल गए और बच्चा छत से नीचे गिर गया। परिजन उसे तुरंत घुमारवीं अस्पताल लेकर गए परंतु चिकित्सक ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने बताया कि वीरवार को बच्चे के शव काे पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Reserve Bank of India Recruitment for the Post of Assistant – 2023, जाने कैसे करे Apply……
Next post कलयुगी माँ :फ्लश टंकी में मां ने फेंका था नवजात का शव,पुलिस ने ऐसे सुलझाया केस…
Close