चंबा के झुलाड़ा कार हादसे का शिकार, दो महिलाओं सहित बच्चे की मौत, आधा दर्जन से ज्यादा घायल……
चंबा:-ग्राम पंचायत झुलाड़ा के गांव माणी के साथ लगते टरीरू मोड़ के पास एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे के वक़्त गाड़ी में गाँव राजपुरा की पांच महिलाएं व पांच बच्चे सवार थे. दो महिलाओं व एक बच्चे की मौके पर ही मौ*त हो गई है. जबकि अन्य घायल हो गए हैं. राहत बचाव कार्य जारी है. घायलों को मेडिकल कॉलेज चंबा लाया जा रहा है. सूचना के मुताबिक ये सभी लोग दुआट महादेव के दर्शन करके वापिस घर लौट रहे थे की हादसे का शिकार हो गए