हिमाचल : पति-पत्नी घर से बेचते थे नशा, बड़ी खेप के साथ ड्रग मनी भी पकड़ी…..
हिमाचल प्रदेश की पांवटा साहिब पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ एक शानदार कामयाबी हासिल की है। खाकी ने सिंघपुरा के दंपति को सलाखों के पीछे पहुंचाया है। 2360 नशीले कैप्सूल व 1200 नशीली टेबलेट के साथ-साथ पुलिस ने 1 लाख 86 हजार 710 रुपए की नकदी भी बरामद की है।पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी कि भंगाणी के सिंघपुरा का 51 वर्षीय लतीफ उर्फ शेरा व उसकी 48 वर्षीय पत्नी कश्मीरो घर से ही नशीली टेबलेट व कैप्सूल बेचने का धंधा करते हैं। पुख्ता सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दंपत्ति के घर पर दबिश दे डाली। इस दौरान दंपत्ति घर पर ही मौजूद था। गवाहों की मौजूदगी में घर की तलाशी के दौरान पुलिस को नशीले पदार्थों का जखीरा बरामद हुआ।पांवटा साहिब के डीएसपी मानविंदर ठाकुर ने कहा कि हरेक पहलू से जांच की जा रही है। एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज किया गया है। एक सवाल के जवाब में डीएसपी ने कहा कि चल व अचल संपत्ति को लेकर भी जांच की जा सकती है।