दिल्ली नंबर की गाड़ी से मिले करोड़ों के जेवरात
दिल्ली नंबर की गाड़ी से मिले करोड़ों के जेवरात
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में दिल्ली नंबर की एक कार से पुलिस ने बिना बिल लाए जा रहे 3.270 किलोग्राम हीरे और सोने के आभूषण पकड़े हैं। जानकारी के अनुसार चालक दिल्ली के करोल बाग से देहरादून जा रहा था।पांवटा पुलिस ने बेहराल चेक पोस्ट पर कार को चेकिंग के लिए रोका तो कार से 3.270 किलोग्राम हीरे और सोने के आभूषण मिले। उधर चालक इसका बिल नही दिखा पाया। मामला आबकारी विभाग को सौंपा गया। विभाग ने चालक पर 9.35 लाख रुपये हजार का जुर्माना लगाया। आभूषणों की कीमत करीब 1.60 करोड़ रुपये है। डीएसपी रमाकांत ने इसकी पुष्टि की है।
वहीं दूसरी ओर विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत पुलिस विभाग ने प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी कर वीरवार को एक लाख रुपये की नकदी के अलावा 4,17,766 रुपये की 1446.530 लीटर अंग्रेजी एवं देशी शराब तथा अवैध बीयर भी जब्त की गई। बता दे कि पुलिस, आयकर, उद्योग, तथा कर एवं आबकारी विभागों की ओर से संयुक्त नाकाबंदी के दौरान अब तक 31 करोड़ 25 लाख 91 हजार 542 रुपये मूल्य की शराब, नकदी, नशीले पदार्थ आदि जब्त करने के अतिरिक्त जुर्माना वसूल किया गया है।