उपलब्धि : अंजलि ने जीव विज्ञान में पास की जे.आर.एफ. की परीक्षा, ऑल इंडिया रैंक में हासिल किया मुकाम…..
विकासखंड टौणीदेवी की ग्राम पंचायत कोट के गांव त्रिंगड़ की अंजलि ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की जीव विज्ञान में जूनियर रिसर्च फैलोशिप की परीक्षा पास की है। अंजलि ने जीव विज्ञान की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक में 164 वां स्थान हासिल किया। इसके साथ ही जीव विज्ञान में GATE 2023 की परीक्षा भी उत्तीर्ण की।
अंजलि की जमा दो तक की पढ़ाई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल कोट में हुई है इसके बाद स्नातक की पढ़ाई राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर से पूरी की। अंजलि ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता वह शिक्षकों को दिया है ।