रिज मैदान पर आयोजित सतर्कता जागरूकता सप्ताह
उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज यहां यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के सौजन्य से रिज मैदान पर आयोजित सतर्कता जागरूकता सप्ताह जोकि 31 अक्टूबर से 6 नवंबर तक आयोजित किया जा रहा है पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
उन्होंने बताया कि भ्रष्टाचार मुक्त भारत विकसित देश के निर्माण के लिए जरूरी है तथा लोगों से आह्वान किया कि इस मुहिम से प्रेरणा लें और भ्रष्टाचार के खिलाफ एकजुटता से कार्य करें और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें।
इसके उपरांत उपायुक्त ने रिज मैदान मे यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और जिला रेडक्रॉस समिति द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया तथा युवाओं से आह्वान किया कि वे रक्तदान जैसे पुनीत कार्य में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
इससे पूर्व यूनियन बैंक ऑफ इंडिया क्षेत्रीय प्रबंधक राजकुमार ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और सतर्कता जागरूकता सप्ताह की गतिविधियों से उन्हें अवगत करवाया।