शिमला के समर हिल शिव बावड़ी में फ़िर रेस्क्यू शुरू, अब तक 10लोगों के शव हुए बरामद.
शिमला के समर हिल शिव बावड़ी में फ़िर से रेस्क्यू शुरू हो गया है. अभी तक 10लोगों के शव बरामद हुए हैं. बीती शाम तक 8 शव बरामद कर लिए थे. आज सुबह फ़िर से रेस्क्यू शुरु हुआ और 2 शव बरामद किए गए हैं. अभी भी मलबे में दो दर्जन लोगों के फंसे होने की आशंका हैं. जैसे जैसे समय बीत रहा है मलबे में फंसे लोगों के बचने की उम्मीद कम हो रही है.