भारत एकीकरण के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मोहत्सव के उपलक्ष्य पर
राजकीय संस्कृत महाविद्यालय फागली शिमला में राष्ट्रीय एकता दिवस व भारत एकीकरण के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मोहत्सव के उपलक्ष्य पर इनर विहल संस्था के सयुंक त्तवावधान में राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में छात्रों के लिए राष्ट्रीय एकीकरण नामक विषय पर भाषण , पोस्टर मेकिंग व नारा लेखन प्रतियोगिता का संचालन किया। भाषण लेने में शैविक शर्मा ने प्रथम, शालू शर्मा ने द्वितीय तथा अंजली व प्रियंका शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस तरह से पोस्टर मेकिंग व नारा लेखन में साक्षी ठाकुर प्रथम स्थान, पूजा ने दूसरा तथा रितिका व पृषिता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । छात्रों के लिए ओपन जनरल नॉलेज का संचालन भी किया गया जिसमें अनेक छात्रों में ईनाम जीते। इस उपलक्ष्य पर एनरविल संस्था की अध्यक्षा डॉ अलका शर्मा तथा उनके सहयोगियों ने संस्था के कार्यकलापों तथा राष्ट्रीय एकता व महिला सशक्तिकरण में संस्था के द्वारा निभाए जाने वाले कर्तव्यों की विस्तृत जानकारी प्रदान करवाई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मुकेश शर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए सरदार वल्लभ भाई पटेल के राष्ट्रीय एकीकरण में दिए गए अमूल्य योगदान पर विस्तृत प्रकाश डाला व उन्हें दिव्यात्मा लौह पुरुष की संज्ञा दी से याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए । इस उपलक्ष्य पर डॉ दिनेश शर्मा व उमा कंवर ने बतौर निर्णायक की भूमिका निभाई । इस अवसर पर वरिष्ठ आचार्य डॉ पुरषोत्तम चौहान, डॉ सुनील शर्मा, प्रो पूजा चौहान तथा महाविद्यालय से सभी शिक्षक व गैर शिक्षकों ने अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज करवाई।